झरिया में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ बच्चे उतरे सड़कों पर
धनबाद। झरिया में लगातार बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ यूथ कन्सेप्ट के बैनर तले और सामाजिक कार्यकर्ता अखलाख अहमद के नेतृत्व में बच्चों के साथ संस्था के कई सदस्य “युद्ध प्रदूषण के विरूद्ध” कार्य्रकम चलाया. बच्चे और संस्था के सदस्यों ने विकास भवन से कतरास मोड़ तक हाथों में झाड़ू लिए सड़क पर जमे धूल की सफाई की. इस कर्यक्रम में झरिया कोलफील्ड बचाव समिति के अध्यक्ष मुरारी शर्मा और पूर्व पार्षद अनूप साव भी मौजूद रहे।
इस दौरान यूथ कन्सेप्ट के संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता अखलाख अहमद ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम राज्य सरकार, बीसीसीएल, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की आँख खोलने के लिए किया जा रहा है. जिसमें बच्चों द्वारा सड़क किनारे पड़े कोयला के धूल को हटाया जा रहा है, क्योंकि यह धूल बीसीसीएल के अधिकारी और जिला प्रशासन को नहीं दिखती है। उन्होंने कहा कि शायद बच्चों को सड़क पर जमे धूल को हटाता देख जिला प्रशासन और बीसीसीएल के अधिकारियों की नींद खुले उनका कहना था कि वर्तमान जनप्रतिनिधि से भी अब उम्मीद टूट चुकी है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View