विधि व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए बीडीओ ने सालानपुर-चित्तरंजन थाना के साथ किया बैठक
सालानपुर। सालानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अदिति बोस की अगुवाई में गुरुवार को सालानपुर थाना, चित्तरंजन थाना, रूपनारायणपुर फांड़ी एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी के पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा सूचना आदान प्रदान के लिए महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से चित्तरंजन थाना प्रभारी अतीन्द्रनाथ दत्ता, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
बैठक में सीमावर्ती राज्य झारखंड से सटे चित्तरंजन, रूपनारायणपुर एवं कल्याणेश्वरी क्षेत्र में विशेष सत्तर्कता बरतने की बात कही गई। रात्रि के समय रूपनारायणपुर क्षेत्र में सीमावर्ती राज्य से अनाधिकृत प्रवेश करने वालों पर भी विशेष निगरानी रखने की बात कही गई। बैठक में बीडीओ अदिति बोस ने हाल में ही बराकर में हुए कस्टडियल डेथ के बाद भड़की हिंसा और आगजनी का हवाला देते हुए, सालानपुर थाना तथा चित्तरंजन क्षेत्र में अफवाहों एवं साम्प्रदायिक मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। बैठक में कहाँ गया सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र में पहले से शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बहाल है, ऐसे में असामाजिक तत्वों एवं अराजक लोगों पर विशेष ध्यान रखें। बीडीओ ने इस मुद्दे पर ब्लॉक क्षेत्र के सक्रिय पत्रकारों को भी सकारात्मक पहल और सहयोग के लिए अपील किया, उन्होंने कहा हम सभी एकजुटता के साथ ही क्षेत्र को अपराध मुक्त और साम्प्रदायिक सौहार्द स्थापित कर सकते है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

