बराकर फांड़ी में जले वाहन फांड़ी प्रभारी के पत्नी का, नहीं मिल सकेगा इन्सुरेंस का लाभ
बराकर। कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फांड़ी में बीते बुधवार को पुलिस हिरासत में आरोपी मो०अरमान अंसारी की मौत बाद भड़की हिंसा और आगजनी में बराकर फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास के साथ उनकी पत्नी का भी भारी नुकसान हुआ है। फांड़ी परिसर में पूरी तरह से जलकर राख हुए महिंद्रा बोलेरो संख्या WB40AL1877 एसआई अमरनाथ दास की पत्नी जाबा मलिक के नाम रजिस्टर तथा उनका निजी वाहन है।
बताया जाता है कि एसआई अमरनाथ दास कल्याणेश्वरी फांड़ी से ट्रांसफर होने के बाद अभी हाल में ही लगभग एक सप्ताह पहले बोलेरो वाहन को बराकर ले कर गया था, अलबत्ता आगजनी और हिंसा में मंगलवार को यह वाहन की बलि चढ़ गई। चुकी विडंबना यह है कि अब इस वाहन मालिक को इन्सुरेंस का भी लाभ नहीं मिल सकेगा, क्योंकि 12 नवंबर 2020 से ही वाहन का इन्सुरेंस फैल है। और वाहन का पॉल्युशन भी नहीं है। इधर बुधवार को उक्त जले वाहन को पुलिस द्वारा बराकर फांड़ी से हटा दिया गया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View