ईसीएल मुख्यालय समेत सभी जगहों पर मना डॉक्टर्स दिवस
पांडवेश्वर। नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर गुरुवार को ईसीएल मुख्यालय समेत ईसीएल के सभी क्षेत्रों में डॉक्टर्स डे मनाया गया । इस अवसर पर ईसीएल मुख्यालय में मिशन इंद्रधनुष के तहत कार्मिक निदेशक विनय रंजन की उपस्थिति में चिकित्सकों की टीम ने विधानचंद्र राय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। डॉ० रत्ना चटर्जी समेत अन्य चिकित्सकों ने कार्मिक निदेशक का स्वागत किया ।
इस अवसर पर कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने ने अपने संबोधन में कहा कि आज नेशनल डॉक्टर्स दिवस है और हमलोग बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ० विधानचंद्र राय की याद में डॉक्टर्स दिवस का पालन करते है ,डॉक्टर हमेशा सबसे बड़े हीरो होते है। इस कोरोना काल में वे जीवन रक्षक के साथ जीवन दाता भी है। मानवता के हित में इनका योगदान और प्रतिबद्धता अतुलनीय है और आज में ईसीएल में मौजूद सभी डॉक्टरों और कोरोना की वैश्विक महामारी में अपनी भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों को डॉक्टर्स दिवस पर बहुत धन्यवाद देता हूँ। इस अवसर पर कार्मिक निदेशक को ईसीएल मुख्यालय के डॉक्टरों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भी किया गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View