हुल दिवस पर विधायक विधान ने किया वीर सिद्धू-कान्हू प्रतिमा का अनावरण
सालानपुर। हुल दिवस के अवसर पर बुधवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने आदिवासी समुदाय के साथ धूम धाम से हूल दिवस मनाया। सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के अल्लाडीह मोड़ , बाड़ाभुई गाँव में बीर सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पीठक्यारी आदिवाशी गाँव में नव निर्मित सिद्धू-कान्हू प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान जिला परिषद विभागाध्यक्ष सह तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान , सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा एवं तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि आदिवासी समाज के वीर सिद्धू कान्हू आज के ही दिन शहीद हुए थे। इसलिये आज के दिन हुल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा आदिवासी समाज की उत्थान के लिए राज्य कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई योजनाएँ चला रही है, जीने उनके जीवन को खुशहाल और समृद्ध बनाया जा सके, आदिवासी समुदाय में वीर सिद्धू कान्हू का स्थान बहुत ऊपर है, उनका पूजा किया जाता है, ऐसे महापुरुष देश का गौरव है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View