दुश्मनों ने ऐसा खंजर बरसाया मेरे जिगर का टुकड़ा छीन गया, मुझे इंसाफ चाहिए
लोयाबाद कनकनी के रौशन चौहान की हुई हत्या में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को थाना का घेराव किया। घेराव में शामिल सौ से अधिक लोगों में पुरुषों से अधिक संख्या महिलाओं की थी। सभी अपने हाथों में तख्तियाँ लिए हुई थी और सभी इस परिवार के लिए इंसाफ की मांग कर रही थी।इस घेराव में रौशन की माँ रीता देवी खुद शामिल थी।
हत्यारों ने मेरी दुनिया उजाड़ दी:-माँ
रीता देवी रोते हुए कहा कि मुझे इंसाफ नहीं मिला,हत्यारों ने मेरी दुनिया उजाड़ दी है दुश्मनों ने ऐसा खंजर बरसाया ऐसा खंजर बरसाया कि मेरा जिगर का टुकड़ा को छीन लिया,और छोटा बेटा जिंदगी की जंग लड़ रहा है। दुश्मनों के चाकू हमले से रतनेश विकलांग बन गया। दोनों पाँव से वह लाचार हो गया।अब उसकी जिंदगी का दिन बेड पर ही गुजर रहा है। कहा इसे दिल्ली ले जाना है।इलाज का खर्च और कोरोना समय का इंतजार हो रहा है।
महिलाओं ने पुलिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की है
कहा पुलिस लाचार है,दो हत्यारा फरार है।घेराव के दौरान तमाम पुलिस अधिकारी चुप खड़े रहे।करीब एक घण्टे के बाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू व रौशन की माँ से हुई वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी ने एक सप्ताह का समय मांगते हुए कहा कि अनुसधान चल रहा है। अगर बहु प्रेमलता की संलिप्तता पायी गई तो उसका नाम भी हत्या में जोड़ा जाएगा।ज्ञात हो कि दो मई को नाली विवाद में कनकनी 4 नंबर में चाकू के हमले से रौशन की हत्या कर दी गई।इसमें एक नामज़द आरोपी दीपक चौहान उर्फ सोनू चौहान पुलिस गिरफ्त से बाहर है।और इस केस में आरोपी परिवार की बहू का नाम जोड़ने की मांग की जा रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View