निजी सुरक्षा कर्मियों की बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा
पांडवेश्वर। निजी सुरक्षा कर्मियों की अपनी समस्या को लेकर मंगलवार को पांडव मंदिर प्रांगण में सचिव राजेश राय की अध्यक्षता में बैठक हुई , जिसमें डालूरबांध ,एसएस साइडिंग ,समेत पांडवेश्वर क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों में सुरक्षा के लिये तैनात 60 सुरक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया । सचिव राजेश राय ने कहा कि हम सभी निजी सुरक्षा कर्मियों को एकजुटता के साथ अपनी जायज मांगों को लेकर तैयार रहना होगा ,उन्होंने कहा कि जिस कम्पनी के अधीन हमलोग कार्य किया है ,वह तीन महीना बकाया वेतन का भुगतान करे , ओरियन कम्पनी से 16 महीना का पीएफ का पैसा जमा कराने के लिये ईसीएल प्रबंधन को कार्यवाही करनी होगी ,जो नयी सुरक्षा कम्पनी आयी है उसको प्रत्येक महीना वेतन भुगतान करने के लिये लिखित पत्र देना होगा।
सभी सुरक्षा कर्मियों को वर्दी ,जूता ,टार्च ,बारिश के दिनों के लिये रेनकोट ,समेत सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये गारंटी देनी होगी ,सभी सुरक्षा कर्मियों ने अपने जायज मांगों को लेकर ईसीएल प्रबंधन और निजी सुरक्षा कम्पनी के खिलाफ विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में आंदोलन करने की बात पर भी सहमति जतायी ,इस अवसर पर रिंटू भट्टाचार्य, एमके नायक,मृत्युंजय मंडल, साधन मंडल, श्याम रुईदास, शेख मेहर अली,रमेश चक्रवर्ती, मनोज सिंह शेख बदरुद्दीन के अलावा अन्य सुरक्षा प्रहरी उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View