भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदन त्रिवेदी के नेतृत्व में 100 लोगों को तिरपाल प्रदान किया गया
रानीगंज। परित्राण सामाजिक संस्था, की ओर से भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदन त्रिवेदी के नेतृत्व में 100 लोगों को तिरपाल प्रदान किया गया । त्रिवेदी ने कहा कि कल और आज जरूरतमंदों के बीच यह सेवा कार्य “सेवा ही संकल्प है ” के श्लोगन के साथ किया गया है । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से अनेकों परिवार ऐसे थे जो इस बारिश को बड़ी ही मुश्किल से झेला है, उनके कष्टों को दूर करने के उद्देश्य से हम लोगों ने यह प्रयास किया है। हम लोग अपील करते हैं कि ऐसे लोगों के मदद के लिए आप सभी आए।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की ओर से तिरपाल आदि बरसाती कपड़े कमल दी जाती थी ऐसा पिछले 5 वर्षों में देखने को नहीं मिली। सीपीएम के विधायक ने कहा कि हमें तो यह भी नहीं मालूम और अब तक वर्तमान में तृणमूल की विधायक है उनके हाथों किन्हे दिया जा रहा है हम लोगों को दिखाई नहीं दे रहा है। इस अवसर अलख देव पाण्डेय, जय प्रकाश कुशवाहा, माणिक वर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल शामिल थे

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View