सबुज साथी योजना के तहत विधायक विधान ने किया साइकिल वितरण
सालानपुर। राज्य सरकार द्वारा संचालित सबुज साथी योजना के तहत मंगलवार को विधायक विधान उपाध्याय ने साइकिल वितरण किया। चुनाव के बाद सालानपुर ब्लॉक के सभी स्कूलों के छात्रों को अब तक 2000 साइकिलें दी जा चुकी हैं। ये सभी साइकिलें विधानसभा चुनाव से पहले सालानपुर ब्लॉक में राज्य सरकार ने छात्रों के लिये भेजी गयी थी, जो कोरोना महामारी एवं विधानसभा चुनाव के कारण छात्रों में वितरण नहीं किया जा सका था। सभी साइकिलें आचारा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट स्कूल के प्रांगण में खुले आसमान के नीचे बारिश और धूप में रखी थी, समाचार माध्यम से खबर मिलते ही बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं ब्लॉक प्रशासन की पहल से छात्रों में साइकिल का वितरण आरम्भ हुआ।
मंगलवार बाराबनी विधायक की ने जगणेश्वर इंस्टीट्यूट के 300 छात्रों को साइकिल प्रदान किया। इस अवसर पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान , सलानपुर प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, विद्यालय प्रधानाध्यापक निखिल दत्तो , विद्यालय समिति सदस्य गौरंगो तिवारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View