चालकों ने हेराफेरी कर 70 टन कोयला को बना दिया पत्थर, तीन डंपर जब्त
सालानपुर। ईसीएल सालानपुर एरिया के गौरांडी कोलियरी से बुधवार दोपहर 1 बजे तीनों डंपर बनजेमिहारी साइडिंग के लिये कोयला लोड कर निकले और रास्ते में ही कोयला बेंड(पत्थर कोयला) में तब्दील हो गया । बताया जा रहा है कि तीनों डंपर(गाड़ी संख्या WB53A9016 , JH02AA3308 , JH10AM9950) रात 11 बजे बनजेमिहारी पहुँचे जहाँ इसीएल सालानपुर एरिया सुरक्षाकर्मियों को देख चालक डंपर छोड़ फरार हो गये जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों डंपर को जब्त कर बनजेमिहारी में ही खड़ा करवा दिया गुरुवार सुबह इसीएल के तीन सदस्यों की टीम ने जाँच की ओर पाया कि तीनों डंपर में कोयले की जगह बैंड कोयला(पत्थर) है , जिसके बाद तीनों डंपर ब्लैकलिस्ट कर , डंपर मालिक एवं चालक के खिलाफ सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज कर , डंपर को पुलिस के हवाले कर दिया गया । बता दे कि दोनों कोलियरी की बीच की दूरी 24 किलोमीटर है जिसे तीनों डंपरों ने 10 घण्टे में तय किया जबकि इसीएल द्वारा 3 घंटे का ही समय तय किया गया है ।
गुप्त सूत्रों से बताया जा रहा है कि तीनों डंपर गौरांडी कोलियरी से जी8 ग्रेड का लगभग 70 से 80 टन कोयला लोड कर निकले थे , जिसके बाजार मूल्य लगभग 5000 रुपये है उसे किसी अन्य स्थान पर खाली कर उसके जगह पर बैंड(पथर) लोड कर कोलियरी में खाली करने जा रहे थे । सूत्रों के अनुसार यह खेल कई दिनों से चल रहा था और इसीएल को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था । वहीं इसीएल सालानपुर एरिया सुरक्षा टीम पूरे घटना में जाँच में जुट गई है और पता करने की कोशिश कर रही है कि यह कोयले के बदले पत्थर का खेल कब से चल रहा है , और इस खेल में कोन-कोन शामिल है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View