बिजली की जद में आने से आउटसोर्सिंग कर्मी की मौत
लोयाबाद कनकनी तीन नंबर मुखर्जी धौड़ा स्थित गेस्ट हाउस में रविवार को विधूता स्पर्शाघात से रंजीत पांडे नामक (45 वर्ष ) साकार मांस आउटसोर्सिंग कर्मी की मौत हो गई। वह बांसजोड़ा में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत था तथा गेस्ट हाउस में ही रहता था। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही काफी संख्या में वहाँ पर लोग जूट गए। कंपनी के अधिकारियों ने तत्काल उसे इलाज के लिए एसएनएमसीएच में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध बताया जाता है कि वह प्रथम पाली में ड्यूटी में था। दिन के करीब ग्यारह बजे कंपनी के काम से ही गेस्ट हाउस आया था। कपड़ा उतार कर वह सायरा पर बैठ कर हाथ मूंह धो रहा था कि 220 वोल्ट का उधर से गुजरा नंगी तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया। शरीर पानी से भिंगा होने के कारण बिजली तार की जद में आते ही वह बेहोश हो कर सायरा के नीचे गिर पड़ा। गेस्ट हाउस में रह रहे अन्य कर्मियों की नज़र उस पर जब पड़ी तो उसे यह समझते देर नहीं लगा कि वह बिजली तार की जद में आ गया है। कर्मियों ने तत्काल बिजली काटी तथा कंपनी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। अधिकारियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एसएनएमसीएच में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सरायढेला पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक यूपी के बलिया के बैरिया गाँव का रहने वाला बताया जाता है। कंपनी के प्रंबधक अरविंद चौधरी ने बताया कि बिजली की जद में आ कर उसकी मौत हो गई है। कंपनी के प्रावधानों के अनुसार मुआवजा आदि मिलेगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View