सामाजिक संगठन शारण्या और डेली पैसेंजर ऐसोसिएशन की ओर से 100 जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ दिए गए
रानीगंज। रानीगंज में सामाजिक संगठन शारण्या और डेली पैसेंजर ऐसोसिएशन की ओर से जुथिका बनर्जी और आलोक बोस की अगुवाई में सियार शोर में 100 जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ दिए गए। इस मौके पर शारण्या की रानीगंज शाखा की सचिव जुथिका बनर्जी ने कहा कि आज 100 लोगों को खाद्यान्न बाँटे गए।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 500 लोगों को खाद्यान्न बाँटने का है जिसमें से 100 लोगों को दिए गए। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। इस मौके पर आर पी खेतान, रनजीत ड एस के बसु आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आलोक बसु ने कहा कोरोना और उसके बाद जारी लॉकडाउन के कारण कई परिवारों को अपने रोजगार से महरुम होना पड़ा है। ऐसे में उनके सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए आज हम लोगों से जो भी संभव अनपरा है सहयोग के लिए आए हैं इस अवसर पर रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता आरती खेतान डॉ० एके मांझी प्रमुख उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View