ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर बैठक
पांडवेश्वर। ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को ईसीएल मुख्यालय साकतोड़िया में एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें सभी निदेशक मंडली के साथ सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में सीएमडी ने कहा कोरोना में जान गवाने वाले हमारे कर्मवीर कर्मियों के आश्रितों के सभी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध करायी जाय , जो भी बकाया हो उसका भुगतान करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही किया जाय। सीएमडी ने कहा कि कोरोना की महामारी में हमारे श्रमिकों और उनके परिवार वालों की उचित चिकितस्का सुविधा मिले इसके लिये किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी ।
कम्पनी द्वारा कोरोना के लिये जारी दिशा निर्देश को अक्षरतः पालन किया जाय ,उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यालय ,क्षेत्रों और कोलियरियों के अधिकारी अपनी नैतिकता का विस्तार करे और कोरोना से मारे गये संतप्त परिवार को मनोवैज्ञानिक समर्थन करे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View