लायंस क्लब पांडेश्वर और दुर्गापुर लायंस क्लब ने लगाया पैड कोरोना टीकाकरण शिविर
पांडवेश्वर । लायंस क्लब दुर्गापुर और लायंस क्लब पांडवेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को पैसा भुगतान करके कोरोना का टीकाकरण किया गया। पांडवेश्वर लायंस के अध्यक्ष डॉ० जसबीर सिंह ने कोरोना का टीकाकरण को लेकर एक तरफ जहाँ मारामारी हो रही है , उसी के ध्यान में रखते हुए मात्र 780 रुपया में दोनों लायंस क्लब के सहयोग से लायंस के सक्रिय सदस्य दिलीप बर्नवाल के मेडिकल दुकान में दिया जा रहा है ,जिसमें 80 लोगों ने कोबिशील्ड का टीका सभी नियमों का पालन करते हुए लिया है ,जिसमें प्रथम और द्वितीय खुराक दिया गया।
डॉ० जसबीर सिंह ने बताया कि लायंस क्लब पांडवेश्वर भी अपनी सामाजिक दायित्वों को बखूबी से निभा रही है , हमलोगों ने सरकार से मुफ्त में कोरोना की टीका उपलब्ध कराने के लिये मांग किया है ताकि दूर दराज इलाकों में गरीब कमजोर लोगों को कैम्प लगाकर कोरोना का टीकाकरण किया जा सके ,इस अवसर पर लायंस क्लब पांडवेश्वर के सुजीत मज़मुदार ,टीके राय ,समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View