एलआइसी अभिकर्ताओं का 20 सूत्री मांगों को लेकर 10वें दिन भी जारी रहा आंदोलन जारी
धनबाद । लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वाहन पर भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता पिछले 16 जून से निरंतर विश्राम दिवस पखवाड़ा के तहत आंदोलनरत है। धनबाद के सभी शाखाओं में अभिकर्ताओं के द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर प्रबन्धन के समक्ष आवाज बुलंद की जा रही है। बरटांड एलआइसी शाखा 1 में अभिकर्ताओं ने 20 सूत्री मांगों के समर्थन में नारे लगाए। एलआइसी 1 शाखा के सचिव प्रशांत कुमार दूबे ने कहा प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण आज अभिकर्ता आंदोलन को विवश है।
कोरोना काल में अभिकर्ता आर्थिक संकट से दो चार है। परिवार चलाने के लिए अभिकर्ताओं के पास पैसे नहीं है। प्रबंधन से तत्काल सभी अभिकर्ताओं को एक लाख रु के भुगतान की मांग है। पॉलिसी धारक जिनकी किश्त फेल होने पर जीएसटी जोड़कर उनसे शुल्क लिया जा रहा है उसमें छूट देने की मांग है। कोरोनाकाल में जिन 3 हजार से अधिक अभिकर्ताओं की मृत्यु हुई उनके आश्रित परिवार को 1 करोड़ की राशि का भुगतान की मांग है। उनके बच्चे को 25 साल के उम्र तक के लिए प्रतिमाह पेंशन देने की मांग है। एलआइसी के कर्मियों के लिए ग्रुप बीमा एक करोड़ रु है जबकि अभिकर्ताओं के ग्रुप बीमा महज 12 लाख है। कर्मियों के लिए ग्रेच्यूटी पेंशन मेडिक्लेम की सुविधा है जबकि अभिकर्ताओं को प्रबन्धन न तो पीएफ दे रही न ही पेंशन की व्यवस्था है। प्रबंधन की इस लचर व्यवस्था की वजह से ही आज एजेंट में नव युवक बहाल नहीं हो रहे है।
मौके पर अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, विनोद ठाकुर,साधना , मौसमी , भाष्कर शर्मा, विशाल जैन, पिनाकी रंजन दत्ता,सुखेंदु बिंद, धीरज शर्मा ,विनय कुमार ,शशांक पांडे, प्रकाश भगत, अमर कुमार महतो, दया मया, कमलेस सिंह ,तिमिर दत्ता प्रमोद कुमार उपस्थित रहें ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

