पानुड़िया ग्राम पंचायत की ओर से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय को किया गया सम्मानित
बाराबनी। बाराबनी विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने विधान उपाध्याय को बाराबनी ब्लॉक के पानुडिया ग्राम पंचायत में गुरुवार एक समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान पानूडिया ग्राम पंचायत के करीब 500 छात्र-छात्रों को जाति प्रमाण पत्र सौंपा गया । विधायक विधान उपाध्याय ने तीसरी बार उन्हें विजयी बनाने के लिये बाराबनी की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी का प्यार और आशीर्वाद है कि में फिर से आपके बीच हूँ , राज्य की मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जिस तरह लोगों के विकास के लिए काम किया है , उसी के दम पर आज हमारी पार्टी जीती है । पंचायत के कई छात्रों को आज जाति प्रमाण पत्र दिया गया मैं इसके लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूँ ।
उपस्थित बाराबनी ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि बाराबनी ब्लॉक के सभी पंचायतों के प्रधान , उप-प्रधान , सदस्यों ने अच्छा काम किया है जिससे हमें लोगों ने जिताया है , चुनाव से पहले कई लोगों ने सोचा कि तृणमूल हार जाएगी इसलिए उन्होंने दो नावों पर चलना शुरू कर दिया पर आज वो कही के नहीं है ।
इस अवसर पर बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी , सह अध्यक्ष सुकुमार साधु, प्रधान राजेश हसदा , उप-प्रधान विश्वजीत सिंह , जामग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

