दो पड़ोसियों में मारपीट, आधा दर्जन घायल, थाने में शिकायत दर्ज
लोयाबाद कनकनी 4 नंबर में मकान विवाद में को लेकर पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट हुआ। घटना मंगलवार की शाम 8 बजे की है। मारपीट में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हुआ है। घटना में दोनों ओर से लोग चोटिल हुआ है। दोनों ओर से पुलिस को लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। एक तरफ से मिश्री चौधरी ने लिखा कि कृश्णा पुरानी मकान को आगे बढ़ा रहा था, जब विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए।
कृषणा ने आरोप लगाया कि अपना पुराना घर को तोड़कर बना रहे थे, तभी पड़ोसी मिस्त्री ने उलझ गए और मारपीट करने लगे। घटना के दौरान पाँच हजार एवं सोना का चैन छीन लिया। इसमें नाबालिग सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें मिश्री चौधरी ,राकेश चौधरी ,नंदकिशोर चौधरी, पंकज चौधरी ज्यूँति कुमारी, पूनम कुमारी,प्रियंका कुमारी शामिल है।
अक्सर बीसीसीएल की जमीन पर विवाद होता है:-थाना प्रभारी
थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि बीसीसीएल जमीन को हड़पने व कब्जे को लेकर दोनों पड़ोसी में झगड़ा हुआ है।यहाँ अक्सर बीसीसीएल की जमीन कब्जे को लेकर विवाद होता रहता है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View