सड़क तोड़कर डेढ़ साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण, आंदोलन की चेतावनी
धनबाद । मानसून के दस्तक देते ही धनबाद में नगर निगम और जिला प्रशासन की विकास के दावों की पोल खुलने लगी है। धनबाद के मनइटांड़ के गाँधीनगर वार्ड नंबर 30 सब्जी बागान रोड को जनवरी 2020 में नए सड़क निर्माण के लिए तोड़ा गया था। लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।
जिससे सड़कों पर जलजमाव और सड़क पर नाली का पुल के टूट जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. बारिश में सड़क पर कंकड़ नुमा और फिसलन बढ़ गई है। जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। नाले के पुल में पानी भर जाने से भी दुर्घटनाएं हो रही है. जिसे लेकर गाँधीनगर सब्जी बागान के लोग काफी आक्रोशित हैं. धनबाद नगर निगम और जिला प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया है नहीं तो सड़क पर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर जनवरी 2020 में सड़क को तोड़ दिया गया और अब तक निर्माण कार्य नहीं हुआ. जिससे कई परेशानियाँ हो रही है। पिछले वर्ष बारिश में भी कई दुर्घटनाएं हुई. जिसे लेकर लगातार हम लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की।
लेकिन नगर निगम या जिला प्रशासन अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। जिसे हम लोग अब जोरदार आंदोलन करेंगे कहा कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। जिससे घर से निकलना भी दुर्लभ हो गया है कई दुर्घटनाएं हो रही है। नाली का पुल भी टूटा हुआ है। जिसमें लगातार घटनाएं घट रही है। जबकि यही एक सड़क है। जिससे गाँधीनगर सब्जी बागान के लोग आना-जाना करते हैं। अगर 72 घंटे में कोई विकल्प नहीं निकला तो हम लोग सड़क पर बैठकर जोरदार आंदोलन करेंगे।

Copyright protected