लगातार जमीन धंस रही है,तीन दिनों से कोयला लोड 11 ट्रक फसा हुआ है
लोयाबाद बारिश से हुई बाँसजोड़ा में भूधँसान व गोप की मरम्मति दूसरे दिन भी जारी है। शनिवार को जेसीवी मशीन ह्यूम पाइप तक पॅहुच गई। खुदाई के बाद पाइप के नीचे का हिस्सा धसां हुआ मिला है। नाले का पानी उसी में जा रहा है।और लगातार जमीन धंसने की वजह यही बताया जा रहा है। प्रबंधक काजल सरकार एवं एरिया सिविल इंजिनियर राजेशा कुमार ग्रांउड़ जीरो में रहकर काम करा रहे हैं। राहत कार्य में बहुत धीमी है।
बाँसजोड़ा लोडिंग पॉइंट पर तीन दिनों से ट्रक फंसी हुई है।अब इस ट्रकों को दूसरे रास्ते से निकालने की तैयारी चल रही है। लोयाबाद पुलिस को इस संबंध में एक आवेदन दिया गया है।ताकी ट्रक का रूट बदलने पर आपत्ति न हो। ट्रकों में कोयला लोड है। ज्ञात हो कि बारिश की वजह से बाँसजोड़ा कांटा के पास पुलिया धंस गया है। निर्माण की जारही आरसीसी वर्क भी आधा हिस्सा बर्बाद हो चुका है।तीन दिनों से डिस्पैच बन्द है। कोयला लोड करने वाले ट्रक भी तीन दीन से 11 फंसा हुआ है।गैस व धुंवे का निकलना कम हुआ है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View