रेलवे ने चलायी सघन टिकट चेकिंग अभियान , एक दिन में 214 पकड़ाये
आसनसोल मंडल में मुफ्त यात्रा करनेवालों के खिलाफ अभियान
आसनसोल रेल मंडल , वाणिज्य विभाग मुफ्त में यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्टेशनों, गाडि़यों तथा विभिन्न सेक्शनों में नियमित व्यापक टिकट जांच अभियान चला रही है. इसी के क्रम में दिनांक 10.01.2018 के संध्या पहर में श्री सी एस प्रसाद, मंडल वाणिज्य प्रबंधक/आसनसोल के नेतृत्व में मेल तथा एक्सप्रेस गाडि़यों में टिकट जांच किया गया. इस चेकिंग के दौरान 214 मामलें पकड़ में आए तथा जुर्माना के तौर पर कुल 82,965/- रूपयों वसुला गया तथा जुर्माना के रूप में दोषियों से लिया गया. मंडल वाणिज्य प्रबंधक/आसनसोल के नेतृत्व में इस पूरे दल की उत्साह एवं प्रेरणा को श्री पी के मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सराहा गया. आसनसोल मंडल की वाणिज्य विभाग तथा अनधिकृत यात्रा एवं सामान ढ़ुलाई को रोकने के लिए ऐसे गहन अभियान को चलाती रहेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे समुचित टिकट/प्राधिकार को लेकर गरिमा के साथ यात्रा करें.
संवाद सूत्र : जनसम्पर्क अधिकारी (आसनसोल रेल मण्डल )

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

