लगातार बारिश से कोलियरी क्षेत्र में उठ रहे गैस और धुँए से सांस लेने में तकलीफ
लोयाबाद लगातार बारिश ने बाँसजोड़ा कोलियरी का उत्पादन ठप कर दिया। कर्मियों ने कहा खदान में पानी भर गया है। कोयला पूरी तरह डूब गया है। ज्ञात हो कि बाँसजोड़ा में उत्खनन के जरिये कोयले उत्पादन किया जाता है। फायर परियोजना होने की वजह से गैस व धुंवे ने परियोजना में उतरने वाली रास्ता भी दिखाई नहीं पड़ रही है।इसलिए कम्पनी ने काम को पूरी तरह बन्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब बारिश रुकने के बाद पम्पपिंग शुरू होगा।तभी कोयला का उत्पादन हो पायेगा। बताया जाता है कि यहाँ रोजाना तीन हजार टन कोयले उत्पादन का लक्ष्य है।
धुंवे और गैस से सांस लेने में दिक्कत
बारिश की वजह से इस क्षेत्र में जगह-जगह गैस व धुंवे का रिसाव हो रहा है।लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। कर्मियों ने कहा कि बारिश के वजह से ज्यादा दिक्कतें हो रही।आम दिनों में गौस व धुंवे का पता नहीं चलता है। धीरे-धीरे यह गैस व धुंवा लोगों के हानिकारक बनता जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

