कोल इंडिया में युवाओं को इंटर्नशिप का मिलेगा मौका
धनबाद । कोयला कंपनियाँ युवाओं के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण का दरवाजा खोल रही हैं। योजना के तहत 30 हजार रुपए प्रतिमाह कोल इंडिया युवाओं को मानदेय देगी। दूसरी तरफ युवाओं के आइडिया को कंपनी गंभीरता से लेगी। यह योजना कोल इंडिया समेत सभी अनुषंगी कंपनियों में लागू की जा रही है। प्रशिक्षण की अवधि छह माह तक होगी। कोल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह स्कीम नए’बी’ जोनवाला है और महत्त्वपूर्ण है।
कोल इंडिया ने 11 जून को सभी अनुषंगी कंपनियों को पत्र लिख पहल का निर्देश दिया है। स्कीम के तहत छह माह तक प्रशिक्षण का प्रावधान है। इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून अथवा चार्टर्ड अकाउंट की पढ़ाई कर चुके अथवा कर रहे युवा इसका लाभ उठा सकते हैं। कोल इंडिया जैसी महारथ्न कंपनी एवं अनुषंगी कंपनियों में औद्योगिक प्रशिक्षण लेने वालों को कॅरियर बनाने में फायदेमंद होगा। हालांकि प्रशिक्षण के आधार पर कोयला कंपनी में नौकरी का दावा नहीं कर सकते हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

