रागिनी सिंह “जीवन” विद्यालय में खुद खाना परोस कर सहृदयता का परिचय दी
धनबाद। स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद देर शाम भाजपा नेत्री रागिनी सिंह बस्ताकोला स्थित बीसीसीएल द्वारा संचालित मंद बुद्धि ,अपंग और मूकबधिर बच्चों के प्रशिक्षण इलाज और आवासीय विद्यालय “जीवन”नामक संस्था में पहुँचकर बच्चों से मिली जहाँ आज पूर्व में ही आयोजित एक बच्ची का जन्मदिन जिसे उन्होंने पहली बार मिलने पर उसका जन्मदिन मनाने की बात कही थी आज उस बच्ची सुष्मिता का जन्मदिन था और भाजपा नेत्री ने इसके लिए विशेष तैयारी कर रखी थी।
जहाँ उन्होंने उक्त बच्ची से केक कटवाकर उसका जन्मदिन मनाया और बच्चों में आज के बने प्रसाद में से खीर पूरी और सब्जी खुद से परोस खिलाया साथ ही आटा, दाल, आलू , बिस्किट्स, आम, केला सेव आदि खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई साथ ही एक मंदबुद्धि बच्चे लखन कुमार की तबियत बिगड़ जाने पर खुद के द्वारा पूर्व से ही संचालित एंबुलेंस से अस्पताल पहुँचवाया जहाँ अब उसकी हालत स्थिर है आज भाजपा नेत्री के स्वर्गीय ससुर की पुणिथिति पर इससे अच्छी श्रद्धांजलि कुछ और नहीं हो सकती है।

Copyright protected