स्कूल में आम तोड़ने के दौरान कर्मी की पेड़ से गिरकर मौत, मुआवजे की मांग
धनबाद । झरिया के टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में कार्यरत कर्मी की बुधवार को आम पेड़ से गिरकर मौत हो गई। जिसके बाद स्कूल में मातम हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि टाटा डीएवी स्कूल में कार्यरत फागु रजक आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान वह आम पेड़ से गिर पड़ा। जिसके बाद लोगों ने उसे जामाडोबा अस्पताल पहुँचाया।
जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मृतक के पुत्र आनन-फानन में अस्पताल पहुँचे। जहाँ परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक लोगों ने उनके पिता को पेड़ पर जबरन चढ़ाया था और उसी क्रम में पैर फिसल जाने से वह गिर पड़े।
इस बाबत मृतक के पुत्रों ने स्कूल प्रबंधन से मांग किया है कि उनके आश्रित को नौकरी और मुआवजा दिया जाए। हालांकि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। जबकि मामले में स्कूल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच समझौता वार्ता चल रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View