कोविड दिशानिर्देश के उल्लंघन में चार मिठाई एक कपड़ा दुकानदार पर कार्यवाही
सालानपुर। राज्य सरकार कोविड महामारी के बीच भी आम जनता के सुविधाओं के लिए कई क्षेत्र में लॉकडाउन में रियायतें दी हैं. जैसे मिठाई की दुकान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सीमित है. अन्य दुकानों की समय सीमा भी तय कर दी बाउजूद इसके अलावा सालानपुर में यह प्रायः देखा गया कि कुछ कपड़ा व्यापारी एवं मिठाई दुकान वाले राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं ।
प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बाद भी उन्होंने प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज किया , जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने बुधवार रूपनारायणपुर बाजार क्षेत्र में राज्य सरकार की कोविड-19 दिशानिर्देश का उलघन के खिलाफ सालानपुर थाना द्वारा कोरोना महामारी के तहत डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट उल्लंघन के तहत कानूनी कार्यवाही की गई । साथ ही पुलिस ने पूरे बाजार क्षेत्र में गश्त कर माइकिंग कर राज्य सरकार की दिशानिर्देश पर निर्धारित समय पर ही दुकानों को बंद व खोलने की अनुरोध किया, जो भी राज्य सरकार की नियमों की उल्लंघन करेगा पुलिस उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

