पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के पहल पर बनकर आया 1000 केबी का ट्रांसफार्मर
लोयाबाद सात नंबर के लोगों को बिजली के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर मरम्मति होकर तैयार है। लेकिन अब स्वीच में मामूली खराबी बताई जा रही है। बुधवार को टेक्निकल कर्मियों ने स्वीच की जाँच के बाद कहा कि स्वीच का सिटी में मामूली खराबी है। दो दिन का समय और लगेगा। लोयाबाद कोलियरी इंजीनियर ने कहा कि ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में रखा गया है। बॉडी पाइप का रिपेयर चल रहा है। 400 लीटर ऑयल भी मंगाया गया है। कल स्वीच का सिटी बदल दिया जाएगा। उसके बाद ट्रांसफार्मर को लगाकर चालू किया जाएगा। ज्ञात हो कि दो महीने से अधिक पहले से लोयाबाद सात नंबर का 550 वोल्ट का ट्रांसफार्मर में खराबी आ गयी थी। प्रबन्धन ट्रांसफार्मर को उठाकर कोलियरी ले गए। लेकिन मरम्मति के नाम पर प्रबंधन फंड का हवाला देकर टालमटोल करते रहे।
पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने ट्रंसफार्मर बनाने की थी पहल
जैसे ही मामले की जानकारी पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को हुई।उन्होंने सिंजुआ जीएम और इंजीनियर अरुण केसरी से ट्रांसफर्मर को जल्द बनवाने की मांग की। उसके बाद जलेश्वर समर्थक राम रहीम असलम मंसूरी व राजकुमार महतो एवं इम्तियाज अहमद डब्लू पासवान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय होकर ट्रांसफार्मर बनवाने में लगे रहे। कहा जा रहा है कि जलेश्वर के हस्तक्षेप के बाद यह ट्रांसफार्मर बन पाया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View