रामकनाली: पिकअप भेंन से कोयला टपाने की थी तैयारी,रामकनाली पुलिस ने मंसूबो पर पानी फेरा
धनबाद। कतरास कोयलाञ्चल में कोयले की तस्करी में कई सफेदपोश के नाम सामने आ रहे हैं रामकनाली ओपी क्षेत्र के बुटूबाबू बंगले के पास स्थित जंगल में स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर करीब 100 बोरी कोयला जब्त किया है। उक्त कोयले की बोरियों को देर रात को तस्कर खपाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
कोयला बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के रामकनाली, केशलपुर,कांटा पहाड़ी कोलियरियों से साइकिल के जरिये कोयला चोरों से तस्कर ओने पौने दाम में लेता था। इसके बाद डी पेपर बनाकर राजगंज रोड में बरवाअड्डा क्षेत्र में विभिन्न हार्डकॉक भट्ठा व मंडी में भेजा जा रहा था। रामकनाली ओपी प्रभारी जे गुड़िया कहते है कि लावारिस अवस्था में कुछ कोयले की बोरिया बरामद हुई है। सनहा दर्ज किया जा रहा है और जाँच के बाद जो भी उचित कार्यवाही होगी वो अवश्य कि जायेगी।

Copyright protected