बोकारो से केन बम बरामद, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश
बोकारो। गाँधी नगर थाना ने खासमहल परियोजना के पास मुख्य सड़क में बने पुलिया के नीचे से एक केन बम बरामद किया है। जिसकी पुष्टि एसपी चंदन कुमार झा ने भी कर दी है। बोकारो एसपी ने बताया कि पहले सूचना मिली की खासमहल परियोजना के पास बोकारो थर्मल जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे एक केन बम रखा हुआ है। उसके बाद स्थानीय थाना और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुँचकर केन बम को बरामद कर लिया और उसे डिफ्यूज करने की तैयारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि केन बम कितने वजन का है अभी इसका पता नहीं लगाया जा सका है। बताते चलें कि खास महल पर योजना का पूरा इलाका घोर नक्सल क्षेत्र में आता है। इससे पहले भी यहाँ कई बार नक्सली हमला हो चुका था। एनएफ.जिसमें सीआईएसएफ जवानों की भी मौत हुई थी। इस केन बेम को नक्सलियों ने लगाया है या फिर किसी दूसरे ने इस पर अभी जाँच की जा रही है।

Copyright protected