काफी जद्दोजहद के बाद वाहन चालक को भेजा जेल
धनबाद। सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल चेक पोस्ट से पकड़ाए चावल लदे मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच सुदामडीह पुलिस को अंततः कार्यवाही करनी पड़ी जिससे चावल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । मालूम हो कि जैसे ही चावल लदा वाहन पकड़ाने की सूचना कारोबारी को मिली वह मामले को सलटाने में जुट गया। हद तो तब हो गयी जब इस मामले का पर्दाफाश करने वाले दो स्थानीय पत्रकारों को 50,000 रंगदारी और जातिसूचक शब्द कहे जाने का आवेदन आकाश रजक से सुदामडीह थाना में दिलवाया। इस झूठे केस की शिकायत ज़िला के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने एडीएम लॉ एंड आर्डर से की। अंततः सच्चाई सामने आ गयी और एडीएम पूरे वाकये से रूबरू हो गए।
इस मामले में जब सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक से जब बात कि गई तो उन्होंने कहा कि हाँ गाड़ी पहले पकड़ी गई थी और कागज के जाँच के बाद मामला सही पाया गया, कि यह पी डी एस का ही चावल हैं तब त्वरित कार्यवाही करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और आगे जाँच कि जा रही हैं दोनों पत्रकार को झूठे मुक़दमे के विषय में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हाँ आवेदन आया हैं और जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं यह तो जाँच का विषय हैं।

Copyright protected