सोनारडीह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी है,ओपी प्रभारी नीरज झा के नेतृत्व पुलिस ने छापामारी कर 400 बोरा अवैध कोयला सहित 15 मजदूरों को किया गिरफ्तार
धनबाद/कतरास। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के अस्पताल के समीप 9 नम्बर धौड़ा में अवैध रूप से माइंस चल रहा था. सोनारडीह ओपी प्रभारी नीरज झा ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर 400 बोरा कोयला के साथ अवैध कोयला काट रहे 15 मज़दूरों को गिरफ्तार कर लिया। इस माइंस को कोयला तस्कर संजय यादव व सुजीत कुमार चला रहे थे। सुजीत मज़दूरों को चास से लाता था। फिर इस मुहाने में कोयला काटने के लिये रखता था। मज़दूरों ने बताया कि प्रतिबोरा 10 रुपये मिलते थे।
संजय यादव एरिया तीन में ठेकेदारी का भी काम करता है। आखिर इतने बड़े पैमाने पर कोयले की कटाई होती थी। फिर भी बीसीसीएल प्रबंधन के साथ कोयले की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ को भनक तक नहीं लगी। यहाँ तक की स्थानीय पुलिस को भी जानकारी नहीं हुई। यह समझ से परे है। बरहाल वर्ष 2011 में तेतुलिया में बंद माइंस में छापेमारी में हजारों बोरा कोयला के साथ कई मज़दूरों को पकड़ा गया था। उसी तरह यहाँ भी माइंस चल रहा था। ओपी प्रभारी ने बताया कि संजय यादव व सुजीत कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। अन्य 15 मज़दूरों को भी जेल भेजा जायेगा। माइन्स से कोयला निकालने की तैयारी की जा रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

