राजीव गाँधी की 30वीं पुण्यतिथि पर बोरियों में हुआ मास्क वितरण
साहिबगंज। झारखंड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्षअनुकूल मिश्रा, सचिव सरफराज आलम, प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली एवं अखलाक नदीम के निर्देशानुसार भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गाँधी की तीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर इसे सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बोरियों प्रखंड युवा कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष तारिक़ अजीज ने किया। अजीज ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना जैसी भयानक महामारी के चंगुल में जूझ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों के बीच सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर बोरियों प्रखंड के मुख्य बाजार में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथा आम जन को घरों में रहने का सुझाव दिया गया। साथ ही किसी अफवाहों में न पड़ने की सलाह देते हुए ज्यादा से ज्यादा टीका लेने का अनुरोध किया गया। कोरोना जैसी महामारी का डटकर मुकाबला करने, सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए अपना जीवन व्यतीत करने की बात कही गई। कार्यक्रम में बोरियों प्रखण्ड युवा काँग्रेस अध्यक्ष तारिक़ अजीज, अखलाक अहमद, नव कुमार दत्ता, हलीम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

