झरिया में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, उड़नदस्ता टीम ने मेंढ़क बनाकर सड़क पर दौड़ाया
झरिया । “कड़ाई के बाद भी लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं बार-बार राज्य सरकार जिला और प्रशासन की ओर से जागरूक भी किया जा रहा है कि घर से ना निकले।
बहुत जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।लेकिन लोग नियमों के उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।सोमवार को एक बार फिर जिला प्रशासन द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर नजर रखने के लिए गठित की गई ‘मास्क अप कैंपेन’ उड़नदस्ता की टीम ने झरिया में दर्जनों लोगों को बिना मास्क के घूमते पकड़ा। जिसके बाद शहर के सड़क पर मेंढक बनाकर दौड़ाया गया.पकड़े गए लोग सजा के तौर पर सड़क पर काफी देर तक मेंढ़क बनकर दौड़े।
इसके बाद मास्क मास्क अप कैंपेन की टीम गोविंदपुर स्थित जैप -3 सैनिटाइजेशन कैंप ले गई. जहाँ पकड़े गए लोगों को दिन भर रखा जाता है, और कोरोना जागरूकता फिल्म दिखाई जाती है. साथ ही कोरोना टेस्ट भी किया जाता है।
मास्क अप कैंपेन टीम के एएसआई संतोष कुमार ने कहा कि हम लोग जागरूकता अभियान के तहत बस से जिले में पेट्रोलिंग करते हैं। जहाँ भी बिना मास्क के लोग नजर आते हैं उन्हें पकड़कर सजा दी जाती है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View