नारदा स्टिंग के तहत गिरफ्तार टीएमसी नेताओं के समर्थन में प्रदर्शन
पांडेश्वर। नारद स्टिंग को लेकर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये ,टीएमसी नेताओं और मंत्रियों के समर्थन में पांडेश्वर में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। पंचायत समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान और टीएमसी नेता बाबू चटर्जी के नेतृत्व में टीएमसी कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा के इशारे पर कार्य करने वाली सीबीआई दूर हटो का नारा लगाया।
टीएमसी नेताओं का कहना था विधानसभा चुनाव में करारी हार को भाजपा वाले पचा नहीं पा रहे है , इसलिये अब सीबीआई लगाकर टीएमसी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है , जो यह अनुचित और संविधान सम्मत नहीं है। टीएमसी कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की गश्ती बढ़ा दिया गया है। टीएमसी नेताओं ने घंटों प्रदर्शन किया और सीबीआई दूर हटो ,भाजपा मुर्दाबाद का नारा लगाया। इस अवसर पर बासु राजभर समेत सैकड़ों टीएमसी कर्मी और महिला पुरुष उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View