18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए आयोजित वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड वैक्सीन लेने पहुँचे युवक एवं युवतियों, 175 लोगों ने वैक्सीन लिया
लोयाबाद दुर्गामंदिर परिसर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए रविवार को आयोजित वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड वैक्सीन लेने के युवा युवतियों में काफी उमंग देखा गया। उमंग ऐसी थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा था। बिजखमस के महामंत्री सह कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के बीच नास्ता पेयजल छाछ व फ्रुटी आदि वितरण किया गया । लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो के द्वारा टेबल व कुर्सी की व्यवस्था की गई।
मौके पर पर रणविजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर इस महामारी में लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। नेताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी इस पर खास ध्यान देना चाहिए। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने भी स्वस्थ कर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि कैंप लगने के दौरान इन लोगों को जहाँ तक हो सके मदद करना चाहिए। 240 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक 175 लोगों ने वैक्सीन लिया। वैक्सीनेशन सेंटर में एएनएम गीता कुमारी,रेणु कुमारी सिन्हा,पूर्णिमा कुमारी सुपरवाइजर अनुप कुमार डाटा मैनेजर
दीपक कुमार सहिया ,एकता कुमारी,रंजू देवी,नीतू चौधरी आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
रणविजय सिंह के साथ फिरोज अहमद सोनु झा शहजादा हामिद हुसैन प्रबल सिंह आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

