नाबालिग छात्रा ने शादी रोकने की लगाई गुहार, माँ ने की थी शादी तय
धनबाद । शहर के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी एक नाबालिग बच्ची ने महिला थाना को आवेदन देकर अपनी शादी रुकवाने की गुहार लगाई। इस बाबत नाबालिग बच्ची ने आवेदन में बताया है कि उसकी शादी रचाने की कोशिश माँ द्वारा की जा रही है। जबकि उसकी उम्र महज 16 वर्ष है और और वह अभी पढ़ाई जारी रखना चाहती है।
ऐसे में उसकी उम्र को देखते हुए शादी रुकवा दी जाए और उसे पढ़ाई पूरी करने दिया जाए। मामले में महिला थाना ने आरोपी माँ को थाना बुलाया। जहाँ आरोपी माँ की काउंसलिंग की गई और एक बंध पत्र पर हस्ताक्षर करा कर समझौता कराया गया। जिसके तहत नाबालिग बच्ची की फिलहाल शादी नहीं करने का समझौता हुआ।
बंध पत्र में आरोपी माँ और शिकायतकर्ता बेटी दोनों ने हस्ताक्षर किये है। साथ ही आपसी रजामंदी से एकसाथ रहने की स्वीकृति है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि क्या 16 वर्ष वर्षीय बच्ची की शादी उचित है? ऐसे में अभिभावकों को सोचना चाहिए कि संविधान द्वारा निर्धारित आयु होने के बाद ही शादी विवाह के बंधन में बच्चों को बांधे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View