चाकू के हमले में रत्नेश का एक पैर हुआ बेकार,राँची मेडिका चल रहा है इलाज
लोयाबाद चाकू हमले में घायल रत्नेश की हालात बिगड़ गई है।उसे रांची मेडिका में भर्ती कराया गया है।कहा जा रहा है कि रत्नेश का एक पाँव अब हमेशा के लिए बेकार हो गया। अब व बैसाखी के सहारे ही चल पाएगा। मेडिका के चिकित्सक ने परिजनों से कहा कि इलाज में देरी की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। तुरंत रत्नेश का ऑपरेशन हो जाता तो ये नौबत नहीं आती।

छाती में भी खून जमा हुआ है
चिकित्सक लगातार कोशिश कर रहे है,कि रत्नेश को बेहतर चिकित्सा दी जाये।पहले बताया गया कि हमले में छुरा से कोई मुख्य नस कट गया असल में वो रीढ़ का नस कटने की बात सामने आई है। बुधवार शाम रत्नेश को में झलाडीह कोलाकुसमा के जेपी अस्पताल से परिजन रांची मेडिका ले गया है। यहाँ रत्नेश का हालात लगातार गिरते जा रहा था, एक्सरे व सिटी स्कैन रिपोर्ट में पाँव छाती की हालात का खुलासा हुआ है।अब कभी भी रत्नेश दो पाँव पर नहीं चल पाएगा।
हर दिन उस परिवार के लिए बुरी खबर आ रही
कनकनी के हरेंद्र चौहान, जितेन्द्र चौहान महेन्द्र चौहान राजेश चौहान सिकंदर चौहान ने कहा कि हर दिन उस परिवार के लिए बुरी खबर आ रही है। आरोपियों ने एक गरीब परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ दी है। बस अब कोर्ट से जल्द उस परिवार को न्याय मिले। कहा रतनेश के एक पाँव नाकाम होने की खबरें आ रही है। हमलोग लगातार चिकित्सक के सम्पर्क में है ताकि किसी भी सूरत में उसकी मोकम्माल इलाज हो जाये।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

