बढ़ते कोरोना भी नहीं लगाम लगा पा रहे अपराध पर, अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर हो गए फरार
धनबाद । एक ओर जहाँ वैश्विक महामारी कोरोना लोगों पर कहर बरपा रहा है। बाइकर्स गिरोह एक बार फिर लूट की घटनाओं को अंजाम देने में जुटा हुआ है।
शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के लोहारकुल्ही में गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गए। बताया जाता है कि महिला सरायढेला के लोहारकुल्ही स्थित शीतल समुद्र अपार्टमेंट कैंपस में प्रवेश कर रही थी।
इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। जिसमें एक अपराधी समीप आकर गले से चेन छीन लिया और फरार हो गया। घटना के बाद महिला ने हो हल्ला किया। लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
मामले की लिखित सूचना सरायढेला थाना को दी गई है। जिसके बाद पुलिस पीड़ित महिला के घर पहुँच कर जाँच में जुट गई है। इधर पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट कैंपस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खराब थे। जिसके वजह से कोई फुटेज नहीं मिल पाया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View