लोदना पुलिस एवं सी आई एस एफ की छापेमारी में भारी मात्रा में कोयला जब्त
धनबाद/अलकडीहा । लोदना क्षेत्र के सीआईएसएफ के जवान और लोदना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 11 साइकिल सहित लगभग 4 टन कोयला जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपया बताई जाती है छापामारी बंद सू सी आउटसोर्सिंग के समीप झारी में किया गया।
सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि इन जगहों से कोयला की तस्करी होती है सीआईएसएफ के जवानों ने अपने क्यूं आर टी पार्टी के साथ वहाँ पहुँचा देखा कि साइकिल में कोयला लोड है पुलिस और जवानों को देखते हुए कोयला चोर भाग गए कोयला एवं साइकिल को जब्त किया गया 11 साइकिल लोदना थाना प्रभारी को सौंप दिया गया जबकि कोयला को नॉर्थ साउथ तीसरा परियोजना प्रबंधन के हवाले कर दिया गया। छापामारी से हड़कंप मचा हुआ है।
छापामारी का नेतृत्व कंपनी कमांडर के देवनाथ पोस्ट कमांडर ए एस आई एक्स बाबा और क्राइम विभाग के लोग मौजूद थे कुछ लोगों का कहना है कि स्थानीय एक कोयला तस्कर यहाँ कोयला इकट्ठा कर रहा है और उसको बाहर भेजने का योजना बना रहा था तभी इसके गुप्त सूचना सीआईएसएफ को लगी सीआईएसएफ ने पुलिस के साथ छापामारी कर उनके मनसा पर पानी फेर दिया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View