मस्जिदों में सरकारी गाइडलाइंस का हुआ पालन,जुमे की नमाज़ घर में अदा की गई
लोयाबाद रमज़ानुल मुबारक की तीसरे जुमे की नमाज़ अक़ीदत और सोशल डिस्टेंसिग के साथ अदा की गई। लॉकडाउन की वजह से लोगों घरों में ही नमाज़ पढ़े ,वहीं मस्जिदों में सरकारी गाइडलाइंस का पालन किया गया। लोयाबाद 7 नंबर मस्जिद के नाएब इमाम हाफ़िज़ गुलाम रब्बानी ने कहा कि, ये मगफिरत का अशरा चल रहा है। इंसान गुनाहों का पुतला है। गलती होती ही है। इस वक्त घरों में रहकर ज्यादा से ज्यादा इबादत करें। अल्लाह बड़ा ही निहायत और रहम वाला है। सबकी खता को माफ़ फरमाए अमीन, उन्होंने ने कोरोना की इस महामारी से निजात एवं मुल्क के अमनो आमान के लिए दुआएं मांगी।
रोजा छोड़ने वाले होंगे अजाब के हकदार,नाएबे इमाम गुलाम रब्बानी
नाएबे इमाम हाफ़िज़ गुलाम रब्बानी ने कहा रोजा नहीं रखने वालों की कल कयामत के रोज सख्त पकड़ होगी।बेवज़ह रोजा छोड़ने वालों को अल्लाह का अज़ाब उसे जरूर मिलेगा।उन्होंने कहा कि गम्भीर रूप से बीमार रहने वाले मोमिन को रोजा में सशर्त छूट है।उन्हें फिदियाँ अदा करना पड़ेगा। और साधारण बीमार वाले को 60 मिस्कीनों को खानां खिलाना,पड़ेगा साथ ही मुसाफिर को रोजा से छूट दी गई है।

Copyright protected