स्कूल परिसर में तेज आवाज के साथ धंसी जमीन, 40 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा गोफ बना
धनबाद । जिले के निरसा थाना अंतर्गत हड़ियाजाम पंचायत, कुहूका बस्ती के प्राथमिक विद्यालय परिसर में तेज आवाज के साथ भू धँसान हुई है, जिससे विद्यालय परिसर में लगभग 20 फीट चौड़ा एवं 40 फीट लंबा जमीन धस गई है। एक बड़ा गोफ भू धँसान से बन गया है।
गनीमत यह रही थी कि कोरोना काल के कारण विद्यालय बंद था अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। विद्यालय के पास की नदी किनारे कोयला चोरों द्वारा अवैध तरीके से खनन कर कोयला निकाला जाता है जिसके कारण गोफ बनता चला जाता है। कोयला चोर सैकड़ों मीटर की खुदाई कर डालते हैं, जिसके कारण मिट्टी धंसने से बड़े हादसे होते रहते हैं।
गौरतलब है कि निरसा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। पुलिस लगातार छापेमारी करती रहती है परंतु कोयले के अवैध कारोबारी अलग-अलग अपना ठिकाना बना कर अवैध खुदाई को अंजाम देते हैं और अवैध कोयले उत्खनन करते हैं जिसके कारण आए दिन निरसा क्षेत्र में हादसे होते रहते हैं। इससे कईयों की जाने भी जा चुकी हैं।
भू धंसान क्षेत्रों को निरसा पुलिस द्वारा प्रतिबंधित स्थान जोन बना दिया गया है और इसकी सूचना ईसीएल प्रबंधक को दे दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View