अचानक हों रही मौत से लोग सकते में, 07 दिन में आधा दर्जन मौत
लोयाबाद अचानक हों रही मौतें से लोयाबाद के लोगों को सकतें में डाल दिया है। एक सप्ताह के भीतर यहाँ करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। सभी की उम्र 50 से अधिक है।गुरुवार को यहाँ तीन लोगों की मरने की खबर आई है। इसमें लोयाबाद 08 नंबर के शमसुद्दीन अंसारी 71 वर्ष एवं गोपालीचक के गुड्डू के पिता 60 वर्ष वहीं कनकनी मुखर्जी धौड़ा के पलटन हाड़ी 65 शामिल है।
अचानक हुई सभी मौते
सभी की मौत एकदम से अचानक हुई है। इससे पहले मरने वालों में कोई बीमार नहीं बताया जा रहा।कहा जा रहा है कि किसी ने सुबह पानी भरा,और फिर तबियत बिगड़ी ,फिर अचानक से शाम होते होते उसकी मौत की खबर आ गयी। इसत्तरह अचानक से सभी की मौत की खबर से लोग सहम गए है।लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि ये कौन सा दौर आगया। एक सप्ताह के आंकड़े इस प्रकार है। लोयाबाद 06 नंबर के अब्बास मिया,72 वर्ष,लोयाबाद 20 नंबर के राजेश नोनिया की भभु, स्व शंकर नोनिया की पत्नी ,हनुमान बाजार के बिदुर यादव 55 प्रसादी भुइयाँ की पत्नी 55वर्ष एवं लोयाबाद 08 नंबर अब्बास राजमिस्त्री, एवं शमसुद्दीन 71 वर्ष के कनकनी मुखर्जी धौड़ा के पलटन हादी 65 वर्ष सहित अन्य लोग शामिल है।घर वाले जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

