वोट कर्मियों को लेकर जा रही बस पलटी,11 घायल
पूर्व बर्द्धमान। डीसीआरपी सेंटर से वोट कर्मियों को वोट केंद्र तक ले जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर एक बस पलटी हो गई। घटना में 11 वोट कर्मी घायल हो गए। घायलों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 लोगों की स्थिति गंभीर है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को संध्या बर्द्धमान यूआईंटी बिल्डिंग के डीसीआरसी सेंटर से एक बस वोट कर्मियों को लेकर भातार विधानसभा केंद्र के लिए रवाना हुई थी। तीव्र गति से बस चलाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और आलमपुर के समीप बस पलटी हो गई। वोट कर्मियों ने बताया कि भातार विधानसभा केंद्र के काशीपुर इलाका के 150 / 151 नंबर बूथ के लिए ईवीएम मशीन लेकर बस द्वारा रवाना हुए थे।
रास्ते में आलमपुर के समीप तीव्र गति से जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी हो गई। ईवीएम मशीन सह वोट कर्मी बस में फंसे रहे। घटना में 11 वोट कर्मी घायल हो गए। इनमें से 5 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। घटना की खबर मिलने के बाद दीवानदीघी फांड़ी के पुलिस पहुँची। घायलों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View