सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत
धनबाद/पूर्वी टुंडी। थाना अंतर्गत गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य मार्ग चुनुडीह तीखा मोड़ के पास सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीवीएस मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों मंगलवार को निरसा से बिहार बेगूसराय जा रहे थे। तभी उक्त मोड़ के पास पहुँचते ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक के दाएं पैर वह मुँह पर गंभीर चोट लगी है।
मौके पर ग्रामीण एवं सहरपूरा के ग्राम रक्षा दल के शंकर प्रसाद दे, भाजपा कार्यकर्ता भीमलाल भंडारी की मदद से 108 एंबुलेंस सेवा से घायल व्यक्ति को धनबाद एसएमएमसीएच भेजा गया। घटनास्थल पर स्थानीय थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो दल बल के साथ पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु धनबाद एसएमएमसीएच भेजा ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View