शताब्दी की झलक पाने को उमड़ी भीड़,कहा विधान को जीतने से कोई रोक नहीं सकता
सालानपुर। बाराबनी विधानसभा से तृणमूल प्रार्थी विधान उपाध्याय के समर्थन में सोमवार को बांग्ला फिल्म अभिनेत्री एवं बीरभूम से तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय ने सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत जीतपुर पंचायत के जीतपुर गाँव से कुसुमकनाली मोड़ समेत कल्याणग्राम के विभिन्न क्षेत्र में रोड शो किया और विधान उपाध्याय को वोट करने की अपील की।
पश्चिम बंगाल की महानायिका शताब्दी रॉय की एक झलक पाने के लिए सड़क की दोनों और मानो मानवसृंखला बन चुकी थी, रोड शो में तृणमूल कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ शामिल रही, सताब्दी रॉय को देखने के लिए क्षेत्र के महिलायेंं घरों से बाहर निकल उनका स्वागत करते दिखी, आदिवासी समुदाय के लोगों ने फूल का माला समेत पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। आदिवासी समुदाय ने शताब्दी रॉय एवं विधान उपाध्याय को अपने पारंपरिक गमछा दे कर उनका स्वागत किया। बदले में उन्होंने भी धन्यवाद देते हुए दीदी और तृणमूल पर आस्था बनाए रखने की अपील की।
सांसद सह अभिनेत्री शताब्दी रॉय ने कहा कि लोगों में भारी उत्साह है कि बाराबनी में तीसरी बार विधान उपाध्याय जीत रहे है। जिस प्रकार से जनता में हर्ष और उत्साह का माहौल है, प्रमाणित कर रहा है कि सभी लोग बाराबनी विधानसभा में तृणमूल कॉंग्रेस को चाहते है।मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, अपर्णा रॉय, सुभाष महजन, आशुतोष तिवारी, वीर सिंह समेत भारी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित रहे।
ग्रामीण सड़क और स्ट्रीट लाइट से क्षेत्र को चकाचौंध किया है विधान ने-शताब्दी
सोमवार को बाराबनी विधानसभा से तृणमूल प्रार्थी विधान उपाध्याय के लिए चुनाव प्रचार और रोड शो के लिए पहुँची बीरभूम सांसद सह अभिनेत्री शताब्दी रॉय जीतपुर पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क से लेकर स्ट्रीट लाइट देखकर काफी प्रभावित हुई, और कहाँ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर जैसी सड़क और लाइट ने ये साफ कर दिया है कि विधान उपाध्याय ने क्षेत्र की एक एक जनता से जुड़कर उनके लिए कार्य किया है, वे जनता के प्यार और वोट पाने के पहले हकदार है, तृणमूल कॉंग्रेस जनता की दरवाजे तक विकास के बलबूते पहुँच रही है। इसीलिए किसी के बहकावे में ना आए, विकास के लिए सिर्फ विधान को ही वोट करें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View