लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पंचायत भवन में कोराना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया
लोयाबाद। लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयास से सोमवार को लोयाबाद पंचायत भवन प्रांगण में कोराना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर के पूर्व चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो व सचिव सुनील पाण्डेय ने लोयाबाद के नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया । लोयाबाद पुलिस ने भी क्षेत्र में एनाउंसमेंट कर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया। शिविर में कुल 55 लोगों ने टीकाकरण कराया।
शिविर में कुल 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था परंतु 55 लोग ही टीका लेने पहुँचे। चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने कहा कि कोरोना महामारी के समय लोग घर में रहकर सुरक्षित रह सकते है। जितना हो सके घर से कम बाहर निकले, मास्क पहने, दो गज दूरी बनाए रखे।किसी तरह के स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने से चिकित्सकीय सलाह लें।कोरोना वैक्सीन लेकर इस महामारी से बहुत हद तक बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि लोयाबाद में टीकाकरण के लिए लोगों को आगे भी जागरूक किया जाएगा । शिविर को सफल बनाने में एएनएम मीना कुमारी, श्रद्धा कुमारी, साहिया रंजू विश्वकर्मा, नीतू चौधरी, एकता कुमारी, लक्षमी चौधरी, कंचन देवी का सराहनीय योगदान रहा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View