17 अप्रैल को निघा मोड़ के एयरोड्रम मैदान में आयोजित होने वाली प्रधान मंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की जनसभा को लेेेकर प्रचार कर रहे भाजपा कार्यकर्ता
आगामी काल 17-04-2021 को देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की जनसभा आसनसोल के एन एच 2 निघा मोड़ के एयरोड्रम मैदान में आयोजित होने वाली है। उसके लिए जामुड़िया के प्रत्येक वार्ड में प्रचार कार्य किया जा रहा है। स्थानीय वार्ड संख्या 10और 12 नंबर वार्ड में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडे और पोस्टर लगा कर पूरे इलाके को पाट दिया है। जहाँ एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश है वहीं दूसरे दलों के कार्यकर्त्ताओं में इसको लेकर रश और जलन है।
वार्ड नंबर 12के शक्ति प्रमुख मृत्युन्जय बाउरी के नेतृत्व में जहाँ पूरे वार्ड में टोटो के द्वारा प्रचार किया जा रहा है। तो वहीं निगाह वार्ड संख्या 10के शक्ति प्रमुख अमित नोनिया के नेतृत्व में पूरे वार्ड में प्रचार किया जा रहा है। अमित नोनिया ने बताया कि सभा की शुरूआत कल सुबह 9बजे से शुरू हो जायेगी और मोदी जी 11से 12 बजे के बाद तक हाज़िर हो जायेंगे। ज्ञात हो कि इस मैदान में देश के पहले प्रधान मंत्री पंडित जबाहरलाल नेहरू के बाद कल दूसरी बार भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी का आगमन होने वाला है।
कन्हैया कुमार राम

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

