हमने चुनाव नहीं बाराबनी के जनता का दिल जीता है-बिधान
सालानपुर । बाराबनी विधानसभा से निरंतर दो बार तृणमूल कॉंग्रेस की टिकट पर दो बार विधायक रहे एवं वर्तमान तृणमूल उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने मंगलवार को मंगलवार बंजेमारी, रामडीह एवं देन्दुआ क्षेत्र में पहुँचकर जोरदार चुनाव प्रचार किया। कार्यक्रम के पूर्वउन्होंने बंजेमारी पार्टी कार्यालय पहुँचकर कद्दावर कॉंग्रेसी नेता स्वर्गीय रामबिलास सिंह एवं स्वर्गीय शेषनाथ गिरि को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । साथ ही शिव मंदिर एवं काली मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार प्रारंभ किया। जहाँ उन्होंने कहा हमने चुनाव नहीं बाराबनी के जनता का दिल जीता है, तृणमूल सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में बहुत विकास हुआ है, और तीसरी बार सरकार बनने के बाद और अधिक विकास होगा,यह मेरा वादा है। आज बाराबनी विधानसभा की अमूमन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्क लाइट जल रही है, जिस सड़क पर चलकर आज भाजपा गली-गली झूठा प्रचार कर रही है उस सड़क को तृणमूल ने ही बनाया है ।
स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाने वाली लाईन की पहली पंक्ति में भाजपा के नेता ही खड़े थे । दीदी बंगाल की जनता को एक सामान प्यार करती है । कोलियरी क्षेत्र की जनता को सजग रहने की आवश्यकता है, केन्द्रीय सरकार ईसीएल को भी निजीकरण की दलदल में धकेलने वाली है, और इसकी कवायद भी शुरू हो चुकी है।
इस दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, तृणमूल कॉंग्रेस हिंदी प्रोकोष्ठ के सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष शशिभूषण पाण्डेय, डि बबलू, धनंजय सिंह, अक्षय मंडल, भरत गिरी, रंजन दत्ता, विश्वजीत चौधरी, वीर सिंह, काजल गोस्वामी, गोपाल दास, मन्नू सिद्दीकी समेत भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता रहे उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View