भाजपा नेता अजय दास ने रविवार को महुदा थाना के समक्ष हथियार किया सरेंडर
धनबाद/महुदा में भाजपा नेता अजय दास की हथियार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे पब्लिक ऐप ने प्रमुखता से ख़बर को दिखया था। उसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद महुदा पुलिस जाँच में जुट गई थी। जिससे भाजपा नेता की तस्वीर मीडिया में दिखा। ख़बर देखने के बाद भाजपा नेता अजय दास ने हथियार के साथ अपने आप को थाने के समक्ष पेश किया।
अजय दास ने कहा ये हथियार महज एक एअर गण हैं।जिसका इस्तेमाल बैलून फोड़ने में किया जाता हैं।जिसे लेकर मैंने तस्वीर खिचवाकर, सोशल मीडिया में डाल दिया था।जिसको लेकर विपक्ष के लोग राजनीतिक सडयंत्र के तहत मुझे फ़साने हेतु प्रशासन को गलत सूचना दिया गया था।जिसे मैंने थाने के समक्ष पेश कर दिया। जिसके बाद महुदा पुलिस ने मुझे छोड़ दिया।हथियार के संबंध में महुदा थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने कहा सोशल मीडिया मीडिया व अख़बार में वायरल ख़बर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी। व बाघमारा डी.एस.पी के निर्देशानुसार अभियुक्त से संपर्क किया जा रहा था।
इस बीच अजय दास हथियार को लेकर आया, जिसकी सत्यापन किया गया, जो एक एयर गण हैं। जिसे आसनसोल से ख़रीदा गया था। इसकी ख़बर बाघमारा डी.एस.पी को दे दी गई हैं।सत्यापन के बाद अजय दास को छोड़ दिया गया साथ ही फिलहाल उस एयर गण को थाना में जब्त रखा गया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View