किराना स्टोर में आग लग जाने से से लाखों की संपत्ति हुई जलकर राख
झरिया । जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला चौक स्थित राजू साव की लक्ष्मी किराना स्टोर में अचानक आग लग जाने से से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना करीब शनिवार की रात 11 बजे की बताई जा रही है। दुकान में आग शॉर्ट सर्किट होने की आशंका बताई जा रही है। दुकान में आग की लपटे और धुँआ देखकर किसी ने दुकानदार राजू साव को सूचना दिया तथा लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। जब तक दुकानदार दुकान पहुँचे तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
दुकान संचालक राजू साव के पुत्र रुपेश कुमार ने बताया कि हमेशा की तरह शनिवार की रात 8 बजे दुकान बंद कर अपने आवास फुसबंगला चला गया। रात को तक़रीबन 11 बजे आग लगने की खबर मिली, आनन फानन में जाकर देखा तो दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड एवं जोड़ापोखर पुलिस को को दी गई दमकल कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । लक्ष्मी किराना स्टोर के मालिक ने अन्दर जाकर देखा तो राशन की सामग्री के अलावा फ्रिज, फर्नीचर, कूलर आदि पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है। दुकान संचालक ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है । जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

