कूचबिहार में हुई घटना के विरोद में तृणमूल कांग्रेस ने निकल आक्रोश रैली
बाराबनी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण की चुनाव के दौरान शनिवार को कूचबिहार के सितलकुची में केंद्रीय वाहिनी की गोलियों से पाँच तृणमूल कर्मियों की मौत की घटित घटना के विरोध में तृणमूल कॉंग्रेस पूरे राज्यभर में काला दिवस के रूप में मना रही है ।
बता दे कि चुनाव के चौथे चरण में शनिवार कूचबिहार के शीतलकुची में केंद्रीय बलों द्वारा चलाई गई गोली से पाँच तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी । जिसके के विरोध में बाराबनी तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा काला दिवस के रूप में मनाते हुये बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष असित सिंह के नेतृत्व में गौरंगडीह मोड़ से हाटतोला मोड़ तक काल झंडा के साथ प्रतिवाद जुलूस निकाला गया।
बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिये, बंगाल में केन्द्र की भाजपा सरकार जिस तरह से आतंक फैला रही है,उससे राज्य के लोग भयभीत हैं। वे उत्तर प्रदेश और गुजरात की तरह पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं, जो कि हम होने नहीं देंगे। चुनाव आयोग की भाजपा की गोद में बैठकर अपने आकाओं के आदेश का पालन कर रही है, तानाशाही करते हुए ममता दीदी को भी पीड़ित परिजनों से मिलने से रोक दिया गया, इस हिटलर शाहों द्वारा निरंतर लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, अच्छा हुआ भाजपा ने यह कि जनता को पहले ही अपना रूप दिख दिया, अब तो पंचायत चुनाव में प्रधान की सीट भी भाजपा नहीं जीत सकेगी, क्योंकि जनता से बड़ा कोई नहीं होता।
मौके पर विश्वजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, केशब राउत, आशीष मंडल एवं सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

